25 टन मांस मामले में चौथा आरोपित बिहार से गिरफ्तार:5 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने मांस से भरा ट्रक किया था जब्त

Uncategorized

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 में छिंदवाड़ां बाइपास ब्रिज के पास पकड़े गए 25 टन मांस प्रकरण में पुलिस टीम ने छानबीन के बाद बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर क्षेत्र निवासी आरोपित मुस्तफा अहमद पुत्र गुलाम रब्बानी (32) को गिरफ्तार किया है। मांस तस्करी में मुस्तफा अहमद से जुड़े नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने रात्रि के समय बताया कि 5 सितंबर को सिवनी कोतवाली पुलिस ने ट्रक में सवार तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस को आरोपितों से मुस्तफा अहमद की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर विशेष दल गठित कर आरोपित को गिरफ्तार करने बिहार के समस्तीपुर भेजा गया था। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी, एसआई राहुल काकोड़िया, प्रधान आरक्षक रामअवतार डहेरिया, आरक्षक नितेश, अमित शामिल रहे। प्रारंभिक पूछताछ में मुस्तका अहमद ने तीसरी बार गो-मांस तस्करी की बात पुलिस के सामने कबूल की है।इससे पहले कोलकत्ता के रास्ते से दो बार गो-मांस हैदराबाद पहुंचाने की बात कही है।तस्करी का नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ है, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास क रही है। पुलिस मुख्यालय ने बढ़ाई हाईवे में निगरानी गोवंश तस्करी के लिए जबलपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 कई सालों से अति संवेदनशील है। बिहार के समस्तीपुर से बर्फ के नीचे 25 टन, गोमांस दबाकर ट्रक क्र. डब्ल्यूबी 23 एफ 6909 हैदराबाद रवाना किया गया था। लगभग 928 किलोमीटर का रास्ता पार करने के बाद बड़ी मात्रा में गोमांस से भरे ट्रक को साहस दिखाते हुए सिवनी पुलिस ने पकड़ा था। साथ ही तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से होने वाली तस्करी को रोकने पुलिस मुख्यालय भोपाल सक्रिय हो गया है। रूट में आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में जारी किए हैं। गोमांस तस्करी में गिरफ्तार बिहार के समस्तीपुर निवासी मोहम्मद बबलू उर्फ मंजर पुत्र मोहम्मद ओसैद (38) चकलाबाईनी पूसा रोड, मोहम्मद जलाल उर्फ निराले पुत्र मोहम्मद इसरार (22) वाजिदपुर और मोहम्मद सुभान पुत्र इस्लाम (37) ताजपुर फिलहाल जेल में है।