सागर की राहतगढ़ थाना पुलिस ने गांजे से भरी कार पकड़ी है। कार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में 7.356 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों के तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए राहतगढ़ की ओर आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो क्रमांक एमपी 09 सीएफ 1543 को घेराबंदी कर पकड़ा। गाड़ी में बैठे युवकों ने पूछताछ में अपने नाम भूपेन्द्र ठाकुर और जितेन्द्र सिह ठाकुर दोनों निवासी चैनपुरा होना बताया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 670 ग्राम कीमती 25 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया। 4 किलो 686 ग्राम गांजा जब्त किया
मामले में पुलिस कार और गांजा जब्त कर आरोपियों थाने लाई। जहां प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई। पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। आरोपियों ने बताया कि वह अपने दोस्त कपिल राजपूत निवासी सागौनी, ग्रिजेश पाल निवासी चैनपुरा, रामक्रेश पाल निवासी चैनपुरा के साथ मिलकर गांजा बेचने के लिए लाए थे। नाम सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल राजपूत, ग्रिजेश पाल और रामक्रेश पाल को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 किलो 686 ग्राम कीमती करीब 46 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी भूपेन्द्र पिता महाराज सिह ठाकुर उम्र 28 साल, जितेन्द्र पिता ब्रजेन्द्र सिह ठाकुर उम्र 30 साल दोनों निवासी चैनपुरा, कपिल पिता इन्द्राज सिह राजपूत उम्र 32 साल निवासी सागौनी गुरु, ग्रिजेश पिता सुकराम पाल उम्र 28 साल और रामक्रेश पिता पूरनलाल पाल उम्र 33 साल निवासी चैनपुरा जैसीनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7.356 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 71 हजार और 4 लाख रुपए कीमत की बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है।