वर्धा में एक करोड़ से बनेगा मांगलिक भवन:सागर सांसद ने किया भूमिपूजन, कहा- शमशाबाद काे सूर्य नगर बनाएंगे; ट्रेन से जोड़ेंगे

Uncategorized

नटेरन जनपद के ग्राम पंचायत वर्धा में एक करोड़ से बनेगा मांगलिक भवन बनेगा। इसके लिए रविवार को सागर सांसद लता वानखेड़े और विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने वर्धा में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक ने वर्धा के शिवालय मंदिर पर जनसभा काे संबोधित किया। सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि शमशाबाद का नाम बदलकर सूर्य नगर होना चाहिए। इतिहास में शमशाबाद का नाम सूर्य नगर था। नाम बदलने के लिए क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चला जाएगा, नाम बदलने से शमशाबाद फिर सूर्य नगर कहलाएगा। उन्होंने कहा कि शमशाबाद क्षेत्र ट्रेन रूट से जुड़े इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। वर्धा में पुलिस चौकी और उप-तहसील का अश्वासन कार्यक्रम के दौरान वर्धा के ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से चर्चा की। लोगों की मांग पर सांसद ने गांव में पुलिस चौकी और वर्धा को उप-तहसील का दर्जा दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक ने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया। नहर से वंचित गांवों में पहुंचेगा पानी क्षेत्रीय विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो गांव नहर से वंचित रह गए हैं वहां माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत पाइपलाइन के द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। डंगरवाड़ा से वर्धा और सांगुल से वर्धा और वर्धा से ढाढ़ोन रोड के दोहरीकरण का प्रयास किया जा रहा है। गांव में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट, हाट बाजार क्षेत्र के विकास, कुशवाह समाज धर्मशाला और एक अन्य सामूदायिक भवन के लिए 25-25 लाख रुपए का प्रपोजल तैयार कर लिया है। चुनाव से पहले की थी घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने वर्धा में एक मांगलिक भवन और वर्धा से तिन्सिया‌ई 8 किलोमीटर रोड का 10 करोड़ की लागत से दोहरीकरण की स्वीकृति की घोषणा की थी। कार्यक्रम में विधायक, सांसद के अलावा शमशाबाद एसडीएम एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।