रीवा शहर में इन दिनों अत्यधिक शोर मचाने वाली बुलेट गाड़ियां फर्राटे मार रही हैं। जो तेज पटाखे जैसी आवाज निकालती हैं। जिनकी वजह से सड़क पर चलने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अचानक इन गाड़ियों की तेज पटाखे जैसी आवाज सुनकर लोग भयभीत हो जाते हैं। जानकारी के मुताबिक कई लोग अपनी बुलेट गाड़ियों में शौक और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं। जिनके शोर से आम लोग परेशान होते हैं। हालांकि पुलिस सड़क से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई करती है। लेकिन लंबे समय से उन दुकानदारों पर कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। जो इस तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं। जिन पर कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है। जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन शहर में अभी भी बहुत सी ऐसी गाड़ियां दौड़ रही हैं। जो मोडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग से अत्यधिक शोर कर दूसरों को परेशानी में डाल रही हैं। यातायात पुलिस के सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि यातायात पुलिस लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग पर कार्रवाई कर रही है। रात में भी एक बुलेट गाड़ी में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। जिसमें अत्यधिक शोर करने वाला मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाया गया था। जिन्हें पुलिस ने रोका और चालानी कार्रवाई की। इसके पहले मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलवाया जा चुका है।