टीकमगढ़ में जुआ खेलते नजर आए आरक्षक:एसपी ने 6 कांस्टेबल को किया सस्पेंड, वायरल वीडियो की जांच के दिए निर्देश

Uncategorized

शहर के कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो जैसे ही एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल 6 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि जांच के बाद अन्य आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। जिले में चल रहे जुआरियों की धड़पकड़ की जिम्मेदारी पुलिस पर है, लेकिन आरक्षक जुआ खेलते हुए दिखें तो जुआरियों पर अंकुश लगना मुश्किल है। जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें कोतवाली और देहात थानों में पदस्थ आरक्षकों के जुआ खेलने का मामला उजागर हुआ है। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी ने 6 आरक्षकों को सस्पेंड किया है। एसपी ने बताया कि कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरक्षक एक साथ ताश के पत्तों से दाव लगाते नजर आ रहे है। साथ में रुपए भी लिए है। जानकारी लगते ही तत्काल 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। जिनमें कोतवाली में पदस्थ आरक्षक मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, सूरज राजपूत, देहात थाने में पदस्थ भुवनेश्वर अग्निहोत्री, दिगौड़ा थाने में पदस्थ सलमान खान और पुलिस लाइन में पदस्थ में रीतेश मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो आरक्षकों के जुआ खेलने का वीडियो पिछले साल दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिससे साफ पता चल जाएगा की वीडियो कितने दिन पुराना है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुआ के दौरान कौन-कौन मौजूद था। अन्य लोगों पर भी होगी कार्रवाई एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन लोग दिख रहे हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि वीडियो किसने बनाया है और फिर वायरल किया है। जांच के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।