इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में बदमाशों ने दो गणेश पंडालो में सो रहे युवको के साथ मारपीट की। देर रात आरोपियों के हमले में चार के लगभग युवक घायल हुए है। उनहें उपचार के लिये अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया। बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर पुलिस ने आरोपी युवकों पर केस दर्ज किया है।
अन्नपूर्णा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल खरे निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर की शिकायत पर पुलिस ने विक्की झांझोट और व अन्य साथी के खिलाफ मारपीट करने और हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को कुणाल ने बताया कि रात करीब 2 बजे उसके दोस्त कान्हा बुदेंला के साथ पंडाल में सो रहा था। रात में बाथरूम जाने के लिये उठे तो सड़क पार कर गए। वहां पर विक्की और उसके दोस्त आए। दोनो ने उनसे रात में घूमने को लेकर पूछताछ की। इसके बाद विक्की ने अपशब्द कहे और जेब की तलाशी ली। इसके बाद मारपीट करने लगे। विक्की ने हाथ के कडे से सिर में मार दिया। कान्हा बचाव करने आया तो उसे भी जमीन पर पटककर लात घूंसो से पीटा।
दोनो युवकों को पीटने के बाद आरोपी घनश्यामदास नगर पंडाल की तरफ भागे। यहां सो रहे गौरव,सूरज और बाबू को उठाया। उन्हें भी अपशब्द कहे। इसकेबाद उन्हें बार लाकर मारपीट की। यहां गौरव का सिर फोड़ दिया। वही सूरज का भी डंडे से सिर में चोट पहुंचाई। वही बाबू के भी चेहरे और गले से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी भागते हुए वहां से भी चले गए।