सागर के ग्राम कोपरा में देवरानी-जेठानी, नानी और नातिन की मौत के मामले में सोमवार को ग्रामीण और लोधी समाज के लोगों ने देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। समाज के लोगों ने कहा कि एक माह पहले घर की छोटू बहू लक्ष्मी लोधी ने जहर खाकर सुसाइड किया था। जिसमें उसके मायके पक्ष के लोगों ने मृतकाओं और उनके परिवार वालों पर प्रकरण दर्ज कराया था। जिसके बाद से वह लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। 20 लाख रुपए नकद, 5 एकड़ जमीन की मांग कर डरा-धमका रहे थे। घटना दिनांक को भी बापूपुरा के लोग कोपरा आए थे। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ गालीगलौज की। धमकाया। गांव के लोग मामले के साक्षी हैं। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गढ़ाकोटा के बापूपुरा निवासी दुरग, रामबाई, सूरज, उमेश, बलवंत, कलू, मंगू, साहब लोधी, गीता लोधी निवासी कोपरा, राममिलन लोधी, तुलसा लोधी निवासी शाहपुर आए दिन ग्राम कोपरा में मृतकों को डरा धमका रहे थे। झूठी रिपोर्ट करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इन्हीं कारणों के चलते परिवार के चार लोगों की जान चली गई। समाज के लोगों ने कहा कि 7 दिन में पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो आगे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कुएं में मिले थे तीन महिला व एक बच्ची का शव सागर के ग्राम कोपरा में 13 सितंबर को देवरी-जेठानी, नानी और नातिन के शव कुएं में मिले थे। जिसमें देवरी-जेठानी के शव कुएं में फंदे पर लटके मिले थे। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।