इंदौर में सुबह ठण्डी हवाओं वाला मौसम:बादल छाने के बाद खिली धूप, कहीं-कहीं रिमझिम आसार, एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Uncategorized

इंदौर में सोमवार सुबह काफी देर तक ठण्डी हवाएं चलती रही। इसके साथ ही बादल छाए रहे। फिर 9 बजे तेज धूप खिली और मौसम पूरी तरह से साफ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज दोपहर बाद कहीं-कहीं फुहारें और रिमझिम हो सकती है। कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा। दरअसल अभी बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुए लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से अगले 3 दिन पूरा मध्य प्रदेश भीगेगा। इस सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति रह सकती है। एक हफ्ते का मौसम इसके पूर्व शनिवार को दिन का तापमान 30.4 (0) डिग्री और रात का तापमान 20.1 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रविवार को भी दिनभर तेज धूप रही। इस दौरान दिन का तापमान 30.6 (0) डिग्री और रात का तापमान 20.6 (-1) डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दो दिन से रात का तापमान लगभग समान रहा लेकिन सोमवार सुबह ठण्डक का असर दिखा।