आलीराजपुर में ईद मिलादुन्नबी मनाई गई:शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत

Uncategorized

अलीराजपुर में मुस्लिम समाज के पर्व ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मद निकला गया। लबों पर दरूद शरीफ पढ़ते हुए सैड़कों लोग हाथों में इस्लामिक परचम लहराते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समाज ने अपने-अपने मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया है। जश्ने मिलाद के जुलूस के दौरान सभी मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद चौक से जुलूस शहर काजी सैयद अफजल मिया, सईद फरीद मियां, प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, सैयद अशफाक मिया, सैयद मोहसिन मिया व औलमाए-इकराम की अगवानी में निकाला गया। जुलूस बस स्टैंड, एमजी मार्ग, बहारपुरा, दाहोद नाका, दावल शाह मोहल्ला, मुर्गी बाजार, अषाढ़पुरा और सुभाष मार्ग होते हुए पुन: जामा मस्जिद चौक पर पहुंचा। जुलूस में चल रहे शहर काजी सहित वरिष्ठजनों का नगर के अनेक धर्म के नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। रामदेव मंदिर चौराहे पर शहर काजी सैयद अफजल मियां का स्वागत मंदिर के पुजारी ने किया। जिसकी सभी समाजजनों ने प्रशंसा की। साथ ही प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने कहां की यह आज का सबसे खूबसूरत नजारा था और हम आलीराजपुर इसी तरह भाईचारे का पैगाम देते हुए आगे भी मिलजुल कर त्योहार मनाते रहेंगे। जुलूस समापन के बाद जामा मस्जिद कमेटी और जलसा कमेटी ने मदरसों के बच्चों और समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को इनाम वितरित कर शील्ड प्रदान की गई। जुलूस में सहयोग और व्यापक इंतजाम के लिए समाज के प्रभारी शहर काजी सैयद हनिफ मिया ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नपा का आभार व्यक्त किया।