बंडोल पुलिस ने दी दबिश, 54 लीटर शराब जब्त:बाइक में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार

Uncategorized

जिले की बंडोल पुलिस ने बीती शनिवार रात अवैध शराब की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 54 लीटर शराब सहित 1 बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया, ‘मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश गई। अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले सुनील पिता मुन्नालाल चंद्रवंशी उम्र 34 साल निवासी ग्राम खमरिया थाना कान्हीवाडा और शिवनंदन पिता गोकल चंद्रवंशी उम्र 22 साल निवासी नयेगांव थाना कान्हीवाडा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 54 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 22 हजार 850 रुपए है। साथ ही 70 हजार रुपए की कीमत वाली मोटरसाइकिल. स्प्लेंडर क्रं. MP- 22, ZB-8726 जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।’ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुनील चन्द्रवंशी के खिलाफ पूर्व में थाना कान्हीबाडा में भी अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी अवैध शराब कहां से लेकर आए है, इसकी पड़ताल की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र वसुले, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक नीरज राजपूत, सतीश पाल, जितेन्द्र रंगारे, महिला आरक्षक रूखमणी डेहरिया सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।