विदिशा जिले से एक स्कूल का वीडियो सामने आया है, जहां स्कूल की प्रभारी प्राचार्य महिला प्यून से अपनी सेवा करा रही है। इसमें वो महिला प्यून से अपने पैर दबवाती नजर आ रही है। मामला लटेरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वीडियो तीन दिन पुराना गुरुवार का बताया जा रहा है जो आज सामने आया है। इस स्कूल में 290 बच्चे पढ़ते हैं। अभी वहां कोई प्राचार्य नहीं होने से यहां की एक सीनियर शिक्षक खुशबू मंडोरिया को प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है। मामले में प्रभारी प्राचार्य खुशबु मंडोरिया का कहना है कि स्कूल में काम के दौरान उनके पैर मोच आ गई थी। तब उन्होंने महिला प्यून ने मेरी मदद करने के लिए बाम लगवाई थी ताकि थोड़ा दर्द से आराम मिल जाए। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। प्रभारी प्राचार्य खुशबु मंडोरिया का कहना है कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाती हूं। मेरे खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। वहीं महिला प्यून मिथिलेश वंशकार ने बताया कि स्कूल में मैडम गिर गई थी, उनको दर्द हो रहा था, उनके पैर में सूजन आ गई थी। मुझसे देखा नहीं गया, मैंने स्कूल में रखी बाम उनके पैर में लगा दी थी, मैं ना उनके पैर दबाए और ना ही मालिश की है। इधर इस मामले में शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।