किसान न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस:कांग्रेसियों को बडोरा में इकट्ठा होने के निर्देश, जिला कांग्रेस कर रही तैयारी, पीसीसी में भेजा प्रभारी

Uncategorized

जिला कांग्रेस कमेटी 20 सितंबर को बैतूल में बड़ी किसान न्याय यात्रा की तैयारी कर रही है। इसके लिए जिले भर कर कांग्रेसियों को बैतूल में इकट्ठा होने के निर्देश जारी किए गए है।यात्रा उपनगरीय क्षेत्र बडोरा से शुरू होगी। यात्रा के प्रभारी बनाए गए पीसीसी प्रवक्ता राजेंद्र उपाध्याय केलू भी आज यात्रा की तैयारियों को लेकर बैतूल पहुचेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे में बताया की जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस , पूर्व पी.एच.ई. मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक निलय डागा, धरमू सिंह सिरसाम, ब्रह्मा भलावी, रामू टेकाम, मनोज मालवे करेंगे। यह यात्रा सुबह 11.30 बजे बडोरा से शुरू होगी। जो सदर से बस स्टैंड, लल्ली चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। यात्रा में शामिल होने के लिए जिले के सभी कांग्रेस जनों से बडोरा पहुंचने की अपील की गई है। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड ने बताया कि जिले के किसानों को इस समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वर्षा के चलते सोयाबीन और धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की सोयाबीन फल नहीं रही है, जिससे उनकी लागत दुगुनी हो गई है। रमेश गायकवाड ने जानकारी दी कि 2011 में सोयाबीन की फसल के दाम 4300 रुपये प्रति क्विंटल थे, लेकिन विडंबना है कि आज 2024 में भी वही दाम चल रहे हैं। इसके अलावा, किसानों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के झूठे मामले बनाए जा रहे हैं। बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे किसानों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने घोषणा की है कि वे इन सभी मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।