भोपाल में पीएचई डिपार्टमेंट के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के साथ 9.60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी हज यात्रा पर भेजने के नाम पर की गई है। आरोपी जालसाज ने फरियादी को प्लेन के फर्जी टिकिट और अरब का फर्जी वीजा भी दे दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकइन के दौरान पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। तब पीड़ित भोपाल लौटे और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। जांच के बाद ऐशबाग पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। घटना इसी साल 24 जून की है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एएसआई पवन रघुवंशी ने बताया कि, शाहिद हसन (62) नवीन नगर, ऐशबाग में रहते है, वह पीएचई विभाग में चीफ इंजिनियर के पद पर पदस्थ थे। एक साल पहले वह रिटायर्ड हुए है। शाहिद ने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ उन्होंने हज 2024 पर जाने लिए विज्ञापन के जरिए अल हज सहुलत उमरा टूर आरगिनाइजेशन के नाम की ट्रेवल एजेंसी के संचालक रफीक खान से संपर्क किया, यात्रा तय होने पर विगत जनवरी में चेक से 4.60 लाख रुपए ट्रांसफर किए, फिर 3 लाख के चेक और 2 लाख रुपए नकद दिए थे। पत्नी के साथ जाना था हज के सफर पर इस तरह करीब 9.60 लाख रुपए रफीक को दे दिए थे। शाहिद अपनी पत्नी के साथ जून माह आने के बाद हज पर जाने से पहले अपने बेटे से मिलने पूणे पहुंचे, वहां से हज के सफर पर जाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंने पर उनको कर्मचारियों ने बताया कि टिकट और वीजा फर्जी है। वहां से जब शाहिद ने फोन पर ट्रेवल एजेंसी के संचालक रफीक से बात की तो वह उन्हें गुमराह करने लगा। करोंद में ऑफिस का संचालन करता है आरोपी ठगी का अहसास होने के बाद शाहिद भोपाल पहुंचे और ऐशबाग थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने तीन महीने की जांच के बाद आरोपी रफीक खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुल्ला कॉलोनी, करोंद में उसका ऑफिस है, उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश की जा रही है।