शनिवार को प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज, फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रभा टेकाम, ब्लड बैंक में तैनात लैब टेक्नीशियन मोहसीन परवेज मंसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को ब्लड बैंक में ब्लड डोनर्स को बिना एक्सपायरी डेट का जूस पिलाने का मामला तूल पकड़ने के बाद नायब तहसीलदार कार्रवाई करने पहुंचे थे। नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर नोटिस जारी किया गया है। नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर नोटिस जारी शुक्रवार को जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में जब आरती चंदेल को ब्लड देने के बाद जूस पीने के लिए दिया गया तो उनके साथी पवन बर्मन ने जूस पिया और उसमें देखा कि एक्सपायरी डेट नहीं है।अधिकारियों से फोन में शिकायत की। जांच करने नायब तहसीलदार शशांक शिंदे पहुंचे। उन्होंने पंचनामा बनाया, जिसमें उल्लेख किया कि 44 पैकेट जूस में एक्सपायरी डेट मिटा हुआ है। लैब टेक्नीशियन मोहसिन परवेज मंसूरी भी बुलाने पर नहीं आए। लिहाजा 44 पैकेट जूस को सील कर दिया गया। थोड़ी देर बाद ही पवन बर्मन की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी कलेक्टर ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।