मध्य प्रदेश की डबल ए ग्रेड हासिल करने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा सामने आया है। बीकॉम सेकंड ईयर की 1500 में से 950 छात्राओं को तीन विषय में जीरो मार्क्स दिए गए हैं। इससे छात्राओं में आक्रोश है और दो दिन से छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार को छात्राओं ने वाइस चांसलर प्रो अविनाश तिवारी के बंगला का घेराव किया है। छात्राएं बंगला के गेट के सामने धरना पर बैठे गई हैं। छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कलेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे।
बता दें कि बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली 1500 छात्राओं में से 950 छात्राओं को तीन विषय में जीरो मार्क्स दिए गए है। ये छात्राएं ग्वालियर के विजया राजे गर्ल्स कॉलेज मुरार की है। छात्राओं की मांग है कि उनकी कॉपी को एक्सपर्ट से चेक कराया जाए। विशेष बात यह भी है कि इसमें वो बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्राएं भी शामिल है, जिन्होने पिछली परीक्षाओं में टॉप किया था। लेकिन इस बार उन्हें जीरो मार्क्स मिले है। वहीं छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचाया गया है।
छात्राओं ने पूछा-हमें बिना वजह फेल क्यों किया गया
कुलपति बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्रा शिवानी का कहना है कि 11 सितंबर को हमारा रिजल्ट घोषित हुआ था। रिजल्ट में हमें जीरो मार्क्स दिए गए हैं। इसको लेकर हमने कुलपति से बात करने की कोशिश की तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इसको लेकर जब भी हम कुलपति के पास आते हैं तो अधिकारी पुलिस वालों को भेज देते हैं। रिजल्ट में 950 लड़कियों को फेल कर दिया है। कारण पूछने पर भी नहीं बता रहे हैं कि हमें फेल क्यों किया गया है। साथ ही 150 लड़कियों को प्रमोट किया गया है ऐसा क्यों किया जा रहा है। हमें लगता है कि जीवाजी ने अपने अकाउंट में पैसे कमाने के लिए हमारे साथ यह किया है। इसको लेकर हम पिछले दो दिनों से मांग कर रहे हैं हम जीवाजी यूनिवर्सिटी भी गए थे। शनिवार को कुलपति बंगला भी आए हैं। छात्राओं का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर घेराव करेंगी।