डोल ग्यारस उत्सव पर अखाड़ों ने किया प्रदर्शन:भोपाल के पीपल चौक से शुरू हुआ चल समारोह, खटलापुरा पर होगा समापन

Uncategorized

राजधानी भोपाल में डोल ग्यारस का पर्व शनिवार को भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न समाजों के सुसज्जित 150 से अधिक लड्डू गोपाल के डोल चल समारोह में शामिल हुए। इसका नेतृत्व पीपल चौक के ‘भोपाल के राजा’ गणेश ने किया। जो विभिन्न समाजों की सनातनी परंपरा की सकारात्मक ऊर्जा और एकता का प्रतीक है। शनिवार को पीपल चौक से निकलने वाले डोल के पीछे अन्य अखाड़ों ने प्रदर्शन कर समाज में अपनी शक्ति और साहस का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में बरखेड़ी श्री राधा कृष्ण मंदिर से श्रीराम बजरंग अखाड़ा व शाक्यकोली समाज मंदिर से कृष्ण अर्जुन अखाड़ा शामिल हुए। जो अपने विमानों के साथ हाथों में डंडे, लाठी, ढाल व तलवार से हैरत अंगेज करतब करते हुए शक्ति और साहस का परिचय दे रहे थे। हिंदू अखाड़ा महासंघ भोपाल अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा व सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि वर्षों पुराने परंपरा डोल ग्यारस चल समारोह में विमान के रूप में सम्मिलित होने की परंपरा रही है। वहीं समाज स्तर पर समारोह के माध्यम से समाज का शक्ति प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया जाता है । इस पर्व पर राजेंद्र मटोलिया, विनोद पहलवान, रमेश शाक्य द्वारा समाज के विमान के साथ अखाड़े के रूप में सम्मिलित हुए। जहां महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला व पगड़ी पहनाकर गुरुओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर ओम सेन, जगदीश कुशवाहा, जगदीश यादव, राम प्रसाद चंदोरिया, धनरूप साहू, बंटी धाकड़, पूरन कन्नोजिया मौजूद रहे।