इंदौर कांग्रेस के नेताओं ने इंदौर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से एक अनोखी मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों से प्रचार करने की अनुमति मांगी है। इस मांग को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक प्रवीण पाराशर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि जो ट्रेनें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जा रही हैं। उनमें सफर कर रहे यात्रियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करने की अनुमति दी जाए। कांग्रेस का दावा है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान बिना किसी शोर-शराबे के शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि वह भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। विशेषकर हरियाणा में हुए किसान आंदोलन और तीन काले कानूनों के खिलाफ हुए संघर्ष का मुद्दा यात्रियों के सामने रखेंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा जाएगा।