बाइक की डिग्गी से लाखों रुपए चुराने वाला पकड़ाया:बदमाश ने चोरी कर खेत की पेड़ पर बांध दिया था बैग

Uncategorized

रतलाम के जावरा में एक किसान की बाइक की डिग्गी में रखा 2.36 लाख रुपए का बैग चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने घटना के 48 घंटे में पकड़ लिया है। बदमाश ने रुपयों से भरा बैग चुरा कर खुद के खेत पर एक पेड़ के ऊपर बांध कर रख दिया। घटना 11 सितंबर को गांव नवेली के किसान शंकरलाल (55) पिता बगदीराम पाटीदार पाटीदार के साथ जावरा में घटी थी। किसान ने बताया उसने कुछ ज्वैलरी जावरा में गिरवी रखी थी। हाल ही में एक बीघा खेत बेचा। उससे कुछ रुपए मिले। सोचा कि ज्वैलरी गिरवी रखी है वह तथा कुछ घर पर है। वो दोनों बेच देंगे तो इससे जो रुपए आएंगे उन्हें मिलाकर कर्जा चुका देंगे। जावरा में व्यापारी के यहां रखी ज्वैलरी गिरवी छुड़ाकर दूसरी जगह बेच दी। इससे कुल 2 लाख 40 हजार रुपए मिले। रुपए लेकर बाइक की डिग्गी में रखे। रास्ते में एसबीआई की एडीबी शाखा में समूह लोन के 4 हजार रुपए जमा किए। बचे हुए 2 लाख 36 हजार रुपए वापस लेकर डिग्गी में एक बैग में रख दिए। अरनियापीथा मंडी गेट के पास रिश्तेदार की दुकान पर चाय पीने बैठ गया। इस बीच कोई बदमाश डिग्गी में से रुपए से भरा बैग चोरी करके भाग गया। रिश्तेदार मुकेश पाटीदार को बताया। आसपास तलाश किया। कोई पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जावरा थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा टीम गठित की। चोरी गए रुपयों की तलाश के लिए घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों से पुछताछ की। पुलिस टीम को घटना के 48 घंटे के अंदर संदिग्ध व्यक्ति सुनिल (23) पिता जीवन चंद्रवंशी निवासी ग्राम बेगमपुरा को पकडा। पुछताछ की उसके द्वारा चोरी करना कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया कि चोरी किए गए रुपयों की थैली उसके खेत पर खेजड़े के पेड़ पर बांध रखी है। चोरी में उपयोग की गई बाइक खेत पर खड़ी है। आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर पुलिस रुपयों की थैली व चोरी मे प्रयुक्त बाइक भी जप्त कर ली। बैग में 2 लाख 20 मिले है। शेष रुपए के बारे में पूछताछ की रही है।