निवाड़ी कलेक्टर ने की शांति समिति की बैठक:आगामी त्योहारों में शासन की गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश

Uncategorized

निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार निवाड़ी में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 16 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी, 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयन्ती, अनंत चतुर्दशी, 3 अक्टूबर को नवरात्रि समेत तमाम त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने पूर्व के त्योहारों और पर्वों में शासन की गाइड लाईन का पालन करने पर सभी सदस्यों का साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी सभी त्यौहारों और पर्वों में भी शासन की गाईड लाईन का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आयोजनों में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। नगरपालिका की ओर से साफ सफाई, पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि जलविहार पर्व के साथ ही धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में कहीं भी किसी भी प्रकार की अश्लील प्रस्तुति नहीं हो और कार्यक्रम गरिमामय हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि शासन की गाइड लाईन अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाये। उन्होंने जिले वासियों से त्यौहारों और पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं परम्परा के अनुरूप मनाने की अपील करते हुए त्योहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी से सद्भावना एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने फायर सेफ्टी का भी पालन करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिसके संबंध में कार्रवाई करने की बात भी कलेक्टर ने कही है। बता दे कि 12 अक्टूबर को दशहरा, 17 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीक जयन्ती, 31 अक्टूबर को दीपावली, 15 नवम्बर को गुरू नानक जयन्ती सहित अन्य पर्व व त्योहार मनाए जाने के संबंध में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टरएचबी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, नगर पालिका पार्षद, सभी धर्मों के धर्मगुरू सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।