द इंस्पायर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गणेशोत्सव:स्टूडेंट्स कर रहे बप्पा का पूजन-आरती, सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुए

Uncategorized

इंदौर छोटा बांगड़दा कृष्णा वाटिका कॉलोनी स्थित द इंस्पायर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। गणपति बप्पा की सुंदर प्रतिमा यहां विराजित की गई है। रोजाना यहां स्कूल के स्टूडेंट्स भगवान का पूजन-अर्चन कर आरती कर रहे है। भगवान को भोग अर्पित किए जाते है। स्कूल में स्टूडेंट्स ने ईको-फ्रेंडली प्रतिमा भी तैयार की है। उन्हीं प्रतिमाओं को उन्होंने अपने घरों में विराजित किया है। स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत तिवारी व प्रिंसिपल गौरव तिवारी ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स रोज स्कूल में गणेशजी का पूजन एवं आरती करते है। स्कूल का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कारों की जानकारी देना हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स द्वारा योगा, कराटे, म्यूजिक डांस आदि प्रोग्राम भी गणेशोत्सव में किए जा रहे है। सांस्कृतिक प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने दी प्रस्तुतियां
गणेशोत्सव के दौरान स्कूल परिसर में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए, जिसमें उन्होंने अलग-अलग वेशभूषा में विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। आगामी दिनों में भी स्कूल में कई आयोजन होंगे।