जैन समाज ने धूमधाम से मनाया दस लक्षण पर्व:सोलह सती का रूप धर पहुंची महिलाओं ने किया नृत्य

Uncategorized

रायसेन में शुक्रवार को जैन समाज ने दस लक्षण पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। शहर के श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को महिलाओं ने 16 सती कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। किसी ने माता सीता, तो किसी ने मैना सुंदरी का रूप धरा तो किसी ने राजुल बनकर प्रस्तुति दी, महिलाओं ने एक सी वेशभूषा में महिलाओं ने सुंदर नृत्य से सभी का मन मोह लिया। मनाया संयम धर्म, भगवान का किया अभिषेक
दस लक्षण पर्व का 6वां दिन संयम धर्म के रूप में मनाया गया। सागर रोड पर श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय में जैन अनुयायियों के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव, भगवान भरत एवं भगवान बाहुबली के मस्तक पर एक साथ अभिषेक किए गए। समाज के राकेश, मुकेश जैन और संजीव जैन ने बताया कि यह अभिषेक वर्ष में सिर्फ एक बार किए जाते हैं, इसे लेकर जैन समाज में काफी उत्साह था। तीन इंद्रों ने तीनों भगवान को शीश पर विराजमान कर मंदिर की एक प्रदक्षिणा कर अभिषेक एवं शांति धारा की इस दौरान इंद्राणियों ने जमकर नृत्य किया।