शिवपुरी में प्राथमिक स्कूल की दीवर गिरी:बारिश का पानी बैठने से हुई घटना; कच्चा मकान गिरने से दो भैंसों की मौत

Uncategorized

शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में स्टेट कालीन कन्या प्राथमिक स्कूल की दीवार बुधवार की रात भरभरा कर गिर गई। स्कूल सालों पूराना है। इधर लगातार 48 घंटे से बारिश हो रही हैं। बताया गया हैं कि दीवार में पानी बैठने के चलते यह घटना घटित हुई हैं। स्कूल की दीवार का टुकड़ा जिस स्थान पर गिरा हैं। वहां वकील कुरेसी का मकान हैं। ऐसे में अगर घटना दोपहर के समय होती तो लोग घायल भी हो सकते थे। बता दें कि शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी बुधवार की शाम आज गुरुवार को खुलने वाले जिले के सभी 8वीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी। बुधवार की रात रन्नौद के वार्ड 7 में कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार ढहने की सूचना लगते ही आज सुबह पार्षद सहित नगर परिसर सीएमओ और इंजीनियर ने स्कूल का मौका मुआयना किया हैं। कच्चा मकान गिरने दो भैंसों को मौत इधर इंदार थाना क्षेत्र के इमलाउदी गांव में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस घटना में मलबे में दबने से दो भैसों की मौत हो गई। इमलाउदी गांव के रहने वाले रामवीर यादव ने बताया कि बुधवार की रात बारिश से बचाने के लिए भैसों को एक कमरे में बांध दिया था। लेकिन रात में दीवार और छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से उसकी दो भैंसों की मौत हो गई। इस घटना में उसे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ हैं।