जिले में पिछले 48 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी-नाले को पार करने में लगे हुए हैं। पोहरी के बूढ़दा गांव में बुधवार की रात उफान मारते नाले को पार करते वक्त पति-पत्नी बह गए थे। जिनका शव आज यानी गुरुवार को एसडीईआरएफ की टीम को रपटे से 400 मीटर की दूरी पर मिला। जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव का रहने वाला अशोक बघेल (35 वर्ष) अपनी पत्नी पुष्पा बघेल (30 वर्ष) के साथ ग्वालियर में साडू के यहां गमी में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। बारिश और रात होने के कारण वह एक रिश्तेदार के यहां रुकने गुरिच्छा गांव जा रहा था। तभी बूढ़दा तिराहे के उफनते नाले को पार करते समय रपटे पर पानी के तेज बहाव के कारण पति-पत्नी बाइक सहित बह गए। उसने पत्नी को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। वह तैर कर पानी से बाहर आ गया। इसके बाद उसने घटना की सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी। रात में ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंच और पानी में बही महिला की तलाश शुरू की। हालांकि, रात होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह होने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को झाड़ियों से बरामद कर लिया गया।