भोपाल के बैरसिया में हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन चल रहा है। हजारों लोग बैरसिया थाना घेरकर 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे हैं। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी बैरसिया पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में चार युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है। थाना घेरने की सूचना मिलने पर सबसे पहले एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने संगठन के लोगों को समझाइश दी। साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की करने की आश्वासन दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है। कलेक्टर सिंह भी उन्हें समझाया। कलेक्टर ने कहा निकालेंगे जुलूस, स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे
इस दौरान मौके पर मौजूद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोगों को समझाइश दी और कहा कि हम जो भी शिकायत है, उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। आप लोग परेशान ना हों कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी, इसके अलावा हम अपराधियों का जुलूस भी निकालेंगे। ऐसी कार्रवाई करेंगे जिससे की आगे से कोई इस तरह का अपराध नहीं करे। वहीं हम जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें नहीं तो अपने घर चलें जाएं। संगठन के लोगों ने की मांग, जल्द अन्य आरोपियों की हो गिरफ्तारी
मां भवानी हिंदू संगठन से दीपक चौधरी ने बताया, हम अभी मौके पर ही मौजूद हैं। हम अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग पर कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश दी है। यह है मामला
बता दें कि भोपाल में 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर एक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। बात नहीं करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था। इससे पहले 11 सितंबर को हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने लेटलतीफी को लेकर थाने का घेराव कर दिया। थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन को समाप्त कर किया था, लेकिन गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता फिर से थाने पर पहुंचे और घेराव कर दिया। जबरन बातचीत का दबाव बनाता था आरोपी
एसडीओपी आनंद कलादांगी के मुताबिक, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसके लेकर बुधवार को थाने आए। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।