निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर हुई बैठक:कार्यपालन अभियंता ने ट्रिपिंग कम करने और विद्युत यार्ड सब स्टेशन में गुणवत्ता पूर्ण उपकरण लगाने के दिए निर्देश

Uncategorized

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा के प्रतापपुरा औद्योगिक क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व क्षेत्र की समस्या को लेकर गुरूवार सुबह एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यपालन अभियंता ने ट्रिपिंग को कम करने, एचटी उपभोक्ता स्वयं के विद्युत यार्ड सब स्टेशन में गुणवत्ता पूर्ण उपकरण लगाने के निर्देश दिए। बारिश और गर्मी के दिनों में ट्रिपिंग होने से बार-बार विद्युत वितरण में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसी को देखते हुए ओरछा वितरण केंद्र अंतर्गत प्रतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व क्षेत्र की समस्या को लेकर एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निवाड़ी कार्यपालन अभियंता गौरव उपाध्याय, ओरछा सहायक अभियंता विनोद शर्मा ने समस्त उपभोक्ताओं के सहयोग से बैठक की। इस बैठक में समस्त स्टोन क्रशर उपभोक्ता एवम, छोटी औद्योगिक इकाई से लेकर समस्त उपभोक्ता उपस्थित रहे। बैठक में ट्रिपिंग को कम करने, एचटी उपभोक्ता स्वयं के विद्युत यार्ड सब स्टेशन में गुणवत्तापूर्ण उपकरण लगाने के निर्देश दिये, जिससे इंटरनल फॉल्ट लाइन पर न आएं। मेंटेनेंस का कार्य सुबह 8 से पूर्व तथा शाम 6 बजे के बाद संपादित करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार में चर्चा हुई। इन सभी बिंदुओं पर सुधार के लिये वितरण केंद्र स्तर पर हर संभव प्रयास करने की बात भी उन्होंने कही है।