दो दिन से बारिश का दौर जारी:24 घंटे में जिले में 57 एमएम गिरा पानी, मुख्यालय पर सबसे ज्याद तीन इंच बरसात

Uncategorized

जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण से जगह-जगह जल भराव जैसी स्थिति बन गई है। नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो चुके हैं कुछ गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। साथ ही लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। जिला मुख्यालय पर कई जगह जल भराव की स्थिति बनी है। जिसमें कलेक्ट्रेट रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने, शंकर कॉलोनी के मुख्य गली, विदिशा रोड स्थित सूरज एग्रो के पास सहित कई नालों में पानी भर गया है। कुछ गलियों में भी बीते दिन से जल भराव हो रहा है। जिले में दो दिनों में 89 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। जबकि बीते 24 घंटे में (बुधवार की सुबह 8:00 बजे से गुरुवार की सुबह 8:00 तक) 57.50 मिलीमीटर बारिश हुई है। इन दिन-रात में सबसे अधिक बारिश जिला मुख्यालय पर 77 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है। ईसागढ़ में 60 मिलीमीटर, चंदेरी में 50 मिलीमीटर व मुंगावली में 43 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले में अब तक 986 मिमी. बारिश हो चुकी है। 2 दिन और बारिश होगी बीते दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिन भर बारिश होगी। शुक्रवार के दिन तक इसी तरह से बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इस बार बारिश के सीजन में पहली बार लगातार बारिश हो रही है।