तेज बारिश में कोयड़ा नदी का अस्थायी पुल बहा:खरगोन जिले में झिरन्या-बमनाला मार्ग बंद, वेदा के निचले क्षेत्र में अलर्ट

Uncategorized

खरगोन जिले में 2 दिन से लगातार बारिश व अपरवेदा डैम से पानी छोड़ने से निचले क्षेत्र के नदी नालों में बाढ़ की स्थिति है। सतवाड़ा की कोयड़ा नदी उफन गई। यहां नदी पर बना अस्थायी पुल बह गया। झिरन्या-बमनाला मार्ग बंद है। वहीं अपरवेदा बांध का गेट डेढ़ मीटर खोला गया है। अपरवेदा परियोजना सहायक यंत्री शुभम दुबे का कहना है बांध का एक गेट डेढ़ मीटर खोला गया है। 200 क्युमेक्स पानी रिलीज किया है। वेदा नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। महेश्वर में नर्मदा घाट पर पुलिस तैनात उधर, महेश्वर में नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाट खाली कराए गए हैं। गोताखोर, पुलिस व राजस्व टीम तैनात की गई है। लोगों से सतर्कता बरतने व नदियों से दूर रहने को कहा जा रहा है जिले में 103.5% बारिश खरगोन जिले में अब तक 103.5% बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य बारिश 825 मिमी है। खरगोन में 18, सेगांव में 13, झिरनिया में 21 मिमी बारिश दर्ज हुई।