छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल किए:पुलिस से शिकायत में बोली- आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की थी

Uncategorized

इंदौर के आजाद नगर में रहने वाली 15 साल की एक छात्रा की 4 इंस्टाग्राम फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसमें एक युवक को आरोपी बनाया है। वह पीड़िता को संबंध बनाने के लिये दबाव बना रहा था। छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने उसके फोटो एडिट कर वायरल कर दिए। आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल की नाबालिग छात्रा की शिकायत पर चेतन निवासी आलोक नगर के खिलाफ 75 बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट, 66C, 66D, 67A आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।छात्रा ने पुलिस को फोटो भी सौंपे हैं। छात्रा ने शिकायत में कहा कि मेरे नाम से नई प्रोफाइल बना ली और फोटो एडिट करके वायरल कर दिए। वह फर्जी प्रोफाइल से मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। परिवार के कहने पर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पहले फर्जी आईडी से उसकी पर्सनल आईडी पर मैसेज आए। उन मैसेज पर दोस्ती करने और संबंध बनाने की बात कही। छात्रा ने जवाब नहीं दिया तो बदमाश ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर बदनाम करने की धमकी देकर फोटो वायरल कर दिए।