23वर्षो से एक ही स्वरूप में विराजे भोपाल के दुल्हेराजा:बड़वाले महादेव मंदिर रोड भोपाल में नंदी पर बैठे भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा

Uncategorized

भोपाल के सोमवारा स्थित बड़वाले महादेव मंदिर रोड पर पिछले 23 वर्षो से लगातार भगवान श्री गणेश की आकर्षक व मनमोहक प्रतिमा विराजमान की जाती है, इस झांकी की विशेषता यह है कि सदैव एक ही स्वरूप में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा नन्दी पर विराजमान रहती है। इस झांकी को धूमधाम व हर्षोल्लास व विधि विधान के साथ विराजमान किया जाता है समिति के सदस्य अमन साहू ने बताया कि इस झांकी की विशेषता रही है कि गणेशोत्सव के दौरान निकलने वाले चल समारोह में यह हर वर्ष प्रथम पंक्ति के प्रथम स्थान पर रहती है। साथ ही हिन्दू उत्सव समिति, शासन, कलेक्टर के नियमानुसार ही इस झांकी का निर्माण कराया जाता है। पंडाल में किसी प्रकार के फिल्मी गानों और नृत्य का आयोजन नहीं होता है। यहां केवल भजन व धार्मिक गीत ही बजाये जाते हैं। झांकी स्थल पर चौदस के दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। जो शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक निरन्तर जारी रहता है । आयोजन को भव्य और सफल बनाने में समिति के सदस्य निहाल साहू ’सोनू’, अमन साहू, आकाश साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, नीरज साहू, वरूण गुप्ता, प्रवेश नामदेव, राजकुमार सिंह तोमर, अलकेश साहू, रोहित साहू, सुमित साहू, नितिन सराठे, गौरव यादव, विक्रम शर्मा, सचिन राठौर, अंशित साहू, अशोक विश्वकर्मा, ऋषि विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता, अजय रायकवार, पृथ्वी विश्वकर्मा, विराट विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।