सागर की धसान नदी की उफान में फंसा वृद्ध:मक्का फसल की देखरेख करने खेत की झोपड़ी में था, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Uncategorized

सागर जिले में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। बंडा से निकली धसान नदी में उफान आई है। बाढ जैसी स्थिति बनी हैं। जिसके चलते ग्राम रमपुरा में खेत में झोपड़ी में रह रहा 70 वर्षीय वृद्ध नदी की उफान के बीच फंस गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू कर वृद्ध को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी स्वामी यादव उम्र 70 साल खेत में लगी मक्का फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रह रहे थे। बुधवार को अचानक धसान नदी में उफान आ गई। जिससे नदी का पानी खेत और झोपड़ी तक पहुंच गया। जिससे स्वामी यादव झोपड़ी में पानी के बीच फंस गए। ग्रामीणों को मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। खबर मिलते ही बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी, तहसीलदार महेंद्र चौहान टीम के साथ रमपुरा पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को सागर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग स्वामी यादव को सुरक्षित पानी के बीच से निकाल लिया गया है। उन्हें परिवार के हवाले कर दिया गया है। बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी ने बताया कि बारिश होने से धसान नदी में उफान आई है। ग्राम रमपुरा में एक बुजुर्ग नदी के बीच फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।