शिवपुरी में मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक 66 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। मंगलवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार की सुबह तक निरंतर जारी हैं। रातभर भारी बारिश के चलते शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं नदी नाले उफान पर आ गए हैं। गुना-अशोकनगर में बारिश हुई अच्छी बारिश के चलते मडीखेड़ा डेम के चार गेट खोल दिए गए हैं। सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन तेज बहाव में बहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान भरकर ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव के उफान मारते नाले को पार करते वक्त रपटे से बह गया। पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया। लोडिंग में सवार चार लोगों ने लोडिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई, बाद में ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कालोनी का उद्घाटन करने पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा लोडिंग वाहन टेंट ले जाते वक्त रपटे से बह गया। घटना के बाद मजदूर मायाराम जाटव, रिंकेश जाटव (ड्राइवर), विष्णु जाटव और कल्लन कुशवाह को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि लोडिंग वाहन नाले में डूबा हुआ हैं। कोलारस में नदी पार करते बहे दो युवक, लोगों ने रस्सी की मदद निकाला बाहर जिले के कोलारस कस्बे में भारी बारिश हुई हैं इसके चलते कोलारस कस्बे की गुंजारी नदी में उफान आ गया। इस दौरान रामलीला मैदान के पास गुंजारी नदी के रपटे को पार करते वक्त दो युवक पुनिया जाटव और राकेश कुशवाह नदी के तेज बहाव में फस गए थे। इनमें से एक युवक बेहोश तक हो गया था। दोनों को किनारे पर खड़े लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। दोनों युवक मानीपुरा से कस्बे की ओर आ रहे थे। नरवर में मूसलाधार, तालाब हुआ ओवरफ्लो, बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात शिवपुरी में भारी बारिश नरवर में हालात बिगड़ चुके हैं। रातभर नरवर में हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे का लखना तालाब ओवरफ्लो हो गया। जिससे सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। इसके अतिरिक्त तालाब का पानी निकलकर खेतों में भर गया हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। बता दें, आज सुबह 9 बजे अटल सागर (मडीखेड़ा) डेम के चार गेटों को खोल दिया गया हैं। यहां से 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। यह पानी मोहनी डेम में पहुंच रहा हैं। इसके चलते मोहनी डेम के गेटों को भी खोल दिया गया हैं। यह पानी नरवर क्षेत्र में सिंध नदी से होकर निकलता हैं। इससे नरवर में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। इधर नरवर में भारी बारिश के कारण बरूआ नाला उफान पर आ गया हैं। जिससे नरवर-सावोली मार्ग पर बनी पुलिया पर से बरुआ नाला ऊपर से बह रहा हैं। यहां एतियातन के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया हैं।