राजगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो री है। इस बीच जिले के कई इलाकों में सड़कों पर जल जमाव हो गया। रातभर से हो रही भारी बरसात से जिले की नदियां उफान पर हैं। वहीं मोहनपुरा डेम का जलस्तर लगातार बढ़ने से बुधवार सुबह डेम के 17 में से 10 गेट खोल दिए गए। जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी कर कक्षा नर्सरी से 8 क्लास तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। बता दें कि, मंगलवार शाम को मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। शाम 6 बजे से राजगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर सहित जिलेभर लगातार तेज बारिश हो रही है। बुधवार सुबह जारी तेज बारिश से खिलचीपुर की गाड़गंगा, राजगढ़ की नेवज, ब्यावरा की अजनार, सारंगपुर की कालीसिंध सहित अन्य नदियां-नाले उफान पर आ गए। वहीं बारिश के कारण मोहनपुरा डेम के जलस्तर को देखते हुए 17 में से 10 गेट खोल दिए गए। भारी बरसात से खिलचीपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा जल भराव का असर देखा गया है। यहां बारिश से बाजार की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया। बारिश के कारण तहसील के समीप स्थित तालाब में पानी बढ़ने से उसका पानी सड़क पर आ गया। जिसके बाद पुलिस ने बेरिकैड लगाकर जीरापुर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। खिलचीपुर के इमली स्टैंड सहित आसपास की कालोनियों में जल जमाव हो गया है।