एक बस ड्राइवर ने उफनती नदी से डूबे पुल को पार कर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डाली। हालांकि, बिना किसी नुकसान के बस पुल पार कर के निकल गई। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने जानकारी मिलते ही पुलिस को बस जब्त करने और आरटीओ को बस का परमिट निलंबित कर चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह बस सीताराम ट्रैवल्स की है। जो छतरपुर से पटेरा के बीच चलती है। लगातार जारी भारी बारिश की वजह से हटा के वर्धा गांव के पास सोनार नदी पर बने पुल पर नदी का पानी आ चुका है। ऐसे में लोगों को आवागमन की मनाही की गई है, लेकिन पटेरा तरफ से आ रही इस बस के चालक ने लापरवाही करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डाली और पुल को पार कर दिया। बस में दर्जनों यात्री मौजूद थे। गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में जिले में 8 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सतधरू, पगरा, साजली नदी पर बनाए गए डेमो के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे नदियों उफान पर है। जिले भर में कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है, तो कहीं पुलिस चौकी डूब रही है।