पैर में थे चोट के निशान:दूसरी महिला के साथ रहता था पति,पत्नी की मौत में आत्महत्या के लिये उकसाने में फंसा

Uncategorized

इंदौर के भंवरकुआ पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने को लेकर केस दर्ज किया है। आरोपी पति अन्य महिला के साथ रहता था। उसने सुसाइड करने के पहले पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसमें पत्नी ने दुखी होकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले में केस दर्ज किया है।
भंवरकुआ पुलिस ने के एएसआई मधुकर विश्वकर्मा ने जांच के बाद ललिता कुमावत के सुसाइड के मामले में उसके पति हुकमीचंद कुमावत निवासी श्रीराम नगर पोस्ट आफिस वाली गली के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एएसआई मधुकर विश्वकर्मा ने इस मामले में ललिता के पिता लक्ष्मण मां मनुबाई,बेटे विशाल ओर बेटी स्वाति के बयान लिये। बयान में पता चला कि दोनो की शादी को करीब 18 साल हो गए। जिसमें बेटा और बेटी है। ललिता के पिता ने आरोप लगाया कि बच्चों के सामने ही पति उसे प्रताड़ित करता था। पालन पोषण नही करता। बच्चो और पत्नी को छोड़कर चले जाता। ललिता को काम कर खुद दोनो बच्चो को परवरिश करना पड़ती थी। ललिता ने अपने पिता को बताया था कि हुकमीचंद का किसी गायत्री चौहान नाम की महिला से सबंध है। वह अधिकतर उसके साथ रहता है। पति जो भी रूपए कमाते है उसी पर खर्च कर देते। 18 जून की शाम हुकमीचंद का कॉल आया। पत्नी मनुबाई ने उठाया तो कहां कि बेटी ने जहर खा लिया है। उसे एमवाय में भर्ती किया है। वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शरीर पर मारपीट के निशान थे। जब दामाद से पूछा तो उसने कुछ नही बोला। पिता ने बताया कि मारपीट की घटना से क्षुब्ध होकर ही बेटी ने जान दी है। बच्चो से भी इस बात की पुष्टी हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिये उकसाने को लेकर कारवाई की है।