नगरपालिका पार्षद उपचुनाव के लिए मतदान जारी:अब तक हुआ 25 प्रतिशत मतदान, दोपहर बाद वोटिंग बढ़ने की संभावना, प्रेक्षक और पुलिस सीएसपी ने किया निरीक्षण

Uncategorized

राज्य निर्वाचन आयोग के के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में बालाघाट नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 22 के उप निर्वाचन में 11 सितंबर को सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें समाचार लिखे जाने तक 25 प्रतिशत मतदान हो गया था। हालांकि सुबह से मतदान की शुरूआत काफी धीमी है। प्रशासन का मानना है कि दोपहर बाद मतदान बढ़ेगा और मतदान प्रतिशत के आंकड़े में भी इजाफा होगा। शाम 05 बजे तक वार्ड पार्षद चुनाव के लिए हो रहे मतदान के, दो मतदान केंद्र एमजीएम और एमएलबी स्कूल केंद्र में दो टीमों को लगाया गया है। जहां सुबह से ही मतदान प्रक्रिया में लोग, सुविधानुसार पहुंचकर मतदान कर रहे है। वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी मतदान में सपत्नीक मतदान कर मतदान का संदेश दिया। वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद के हो रहे उपचुनाव में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें भाजपा से मनीष नेमा, कांग्रेस से देवेंद्र (देउ) बिसेन है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार में अनुपम सिंह उइके, गुरमीत जुनेजा और जयपाल वासवानी है। इस वार्ड में लगभग 1527 मतदाता है, जिसमें एमजीएम स्कूल मतदान केंद्र में 634 मतदाता (314 पुरूष, 320 महिला) और एमएलबी स्कूल मतदान केंद्र में 893 मतदाता (429 महिला, 464 पुरूष) मतदाता है। जिसमें लगभग सवा दो सौ मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। गौरतलब हो कि इस वार्ड के पार्षद के सांसद बन जाने से वार्ड का पार्षद रिक्त होने से उपचुनाव कराए जा रहे है। सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने बताया कि बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए नगरपालिका स्कूल एमजीएम और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ है, अब तक 20 प्रतिशत मतदान हो गया है। संभावना है कि दोपहर बाद मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। केंद्रों में व्यापक व्यवस्था है। मतदान केंद्र में रही फिसलन और पानी नगरीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों में फिसलन और पानी जमा होने से मतदाताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। एमजीएम स्कूल में निर्दलीय प्रत्याशी फिसलन से गिरते-गिरते बचे। हालांकि मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, दो सौ मीटर के दायरे में राजनीतिक दलों के पंडाल लगे है और मतदाता मतदान करने पहुंच रहे है। सुबह मतदान केंद्रों का प्रेक्षक और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने निरीक्षण कर मतदान और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।