जूनियर एग्जीक्यूटिव क्लब भेल भोपाल इनडोर गेम्स का आयोजन कर रहा है। मंगलवार को क्लब के अध्यक्ष (महाप्रबंधक) पीके उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक टीयू सिंह ने चेस, केरम, ने खेलों का शुभारंभ किया। इनडोर गेम्स अगले एक माह चलेंगे और इसमें कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हो सकेंगे। विजेता खिलाड़ियों को अप्रैल 2025 में प्रस्तावित वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इनडोर गेम्स में चेस, केरम महिला एवं पुरूष, टीटी और इस साल बैडमिंटन, महिला एवं पुरूष सिंगल-डबल होंगे। इस बार सभी खेलों में महिलाएं बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं। इनडोर गेम्स के पहले दिन भेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेस, केरम सहित अन्य गेम्स खेले। रोज गेम्स खेले जाएंगे, जिनका समय तय कर दिया गया है। इनडोर गेम्स के शुभारंभ अवसर पर क्लब के महासचिव आरके खरे, एचके जोशी, निशा वर्मा, केपी सिंह, कमलेश गामित, एसबी सिदार, विजय राठौर, रजनीकांत चौबे, संजय मालवीय, विकास दुबे सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।