जिले में 171 लोग सिकलसेल से पीड़ित:वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल में लगा कैंप, विजिट करने पहुंची कलेक्टर

Uncategorized

बुरहानपुर जिले में करीब 171 लोग सिकलसेल बीमारी से पीड़ित हैं। इसमें अधिकतर बच्चे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में रेडक्रास की ओर से सिकल से पीड़ित लोगों के लिए कैंप आयोजित किया गया जिसका विजिट करने कलेक्टर भव्या मित्तल पहुंची। कलेक्टर ने बताया जिले में 171 लोग सिकल सेल से पीड़ित हैं। रेडक्रास सोसाइटी की मदद से वैक्सीनेशन कराया जा रहा है ताकि सिकल सेल से पीड़ित लोग रोग से ज्यादा ग्रसित न हों। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। यह पहले से लग जाएगी तो किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। करीब 35 बच्चों को दोपहर एक बजे तक वैक्सीन लगाई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर व अस्पताल के नोडल अधिकारी राजेश पाटीदार, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश भी मौजूद रहे। मंहगी आती है वैक्सीन, एक साथ दो लगती है सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया यह वैक्सीन काफी मंहगी आती है। 6500 रूपए की दो वैक्सीन मैनिंगो गोकल और फ्लू नामक दो वैक्सीन लगाई गई। पहले भी 50 बच्चों को लगाई गई थी। आज 35 बच्चों को दोपहर एक बजे तक लगाई जा चुकी है। दोनों वैक्सीन एक साथ लगती है। जिले में कुल 171 लोग सिकल सेल से पीड़ित हैं जिसमें बच्चे अधिक हैं। 17 सितंबर को पीएम के बर्ड डे पर खुलेगा जन औषधि केंद्र 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्ड डे पर जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होगा। इसका संचालन रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया यहां जैनरिक दवाइयां भी मिल सकेंगी। शुभारंभ अवसर पर अफसर, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।