खजराना क्षेत्र के एक कॉलोनाइजर के खिलाफ आक्रोश है। उसके द्वारा कनाडिया क्षेत्र में साेजतिया पाल्म के पीछे तालाबनुमा जमीन को डंपरों से मिट्टी लाकर भरा जा रहा है। यहां भारी मात्रा में पानी होने से सैकड़ों डंपर मिट्टी लाई जा रही है। रात-दिन काम चल रहा है, हालांकि बुधवार दोपहर को महिलाएं आगे आईं और उन्होंने यहां आने वाले डंपरों को रोक दिया है। रहवासियों का आरोप है कि जो प्राकृतिक रूप से तालाब की जमीन है, भविष्य में भी यहां पानी भरा तो खरीदों के साथ धोखा होगा। इन डंपरों के कारण सांझी छत, माधवी कुंज, पाकीजा तरफ जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल हो गई है। इस पर 5-5 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। रहवासियों ने बताया कि एक दिन पहले छात्रों से भरा ऑटो रिक्शा इस सड़क पर पलटते हुए बचा। यदि जल्द डंपरों को रोककर सड़क नहीं सुधारी गई तो बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने की आशंका है। धर्मस्थल के सामने बड़े बोर्ड लगाए रहवासियों ने बताया कि प्लाट जल्दी बेचने की कोशिश है। इसके लिए बारिश में भी गड्ढे को मिट्टी से भरा जा रहा है। यहां पूरा पानी पाकीजा कॉलोनी से बहकर आता है और गड्ढा होने से यहां आने वाले दिनों में भी पानी भरने की आशंका है। माधवीकुंज के रहवासियों का आरोप है कि प्लाट बेचने के लिए खरीदारों की नजर से बचाने के लिए मस्जिद समेत फ्लैट्स के सामने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। बता दें कि पाकीजा में इसी रोड पर दूसरी ओर में एक धर्मस्थल का निर्माण किया गया है। महापौर बोले- परमिशन के बिना निर्माण नहीं होने देंगे मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मामले को दिखवा लेते हैं। इस तरह से रहवासी क्षेत्रों में बगैर परमिशन आंतरिक मार्ग को बिगाड़ा नहीं जा सकता। इस मामले में उचित एक्शन लिया जाएगा।