इंदौर के लसूड़िया में एक रिटायर्ड अफसर का माेबाइल बदमाश चुराकर ले गया। वह पूजा का सामान खरीदने मार्केट में आए थे। वही एमआर 10 से भी मिठाई की दुकान पर खरीदारी करने आए व्यापारी का मोबाइल भी बदमाश चुराकर ले गया। वही कनाड़िया में भी ऑटो डील पर चोरी की वारदात हुई है।
लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लेबर आफिसर के पद से रिटायर्ड हुए अरविंद सक्सेना पुत्र प्रकाश सक्सेना ने बताया कि वह स्कीम नंबर 78 में अग्रवाल पूजन सामग्री पर सामान लेने गए। यहां किसी ने धक्का मुक्की में उनका मोबाइल निकाल लिया। अरविंद को जब मोबाइल नही मिला तो उन्होंने थाने जाकर मामले में केस दर्ज कराया।
वही एमआर 10 पर सांवरिया स्वीट्स पर शनिवार दोपहर मिठाई लेने पहुंचे। व्यापारी कैलाश शर्मा का मोबाइल नजदीक ही खड़े एक आरेापी ने निकाल लिया। उन्होंने मिठाई दुकान से सीसीटीवी लेने के बाद हीरानगर पुलिस को शिकायत की है।
अाटोडील में घुसे चोर,कैमरे,एलईडी और पार्टस चोरी
कनाड़िया में एक आटोडील और गेरेज पर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि उदित रघुवंशी निवासी ऋषि कुटिर रोबोट चौराहा ने बताया कि सर्व सुिवधा नगर में उनका आटो डील है। यही पर गेरेज का काम चल रही है। यहां शुक्रवार रात को गेरेज बंद करके चले गया। इसके बाद सुबह यहां काम करने वाले तौसिफ का कॉल आया। उसने बताया कि आटोडील का पूरा सामान अस्त व्यस्त है। मौके पर जाकर देखा तो वहां से 7 सीसीटीवी कैमरे,कार और एसी का सामान एक मोबाइल और एलईडी गायब मिला। बाद में थाने जाकर मामले में शिकायत की है।