बालाघाट में रविवार को आत्म शुद्धि और आत्म सम्मान के पावन पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण के समापन पर श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट ने नगर में जुलूस निकाला। इससे पहले 31 अगस्त से 7 अगस्त तक पर्व के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाकौशल मूर्तिपूजक संघ के सुश्रावक रायपुर से अरविंद गोलछा और महासमुंद से गौतम बाफना के मार्गदर्शन और निर्देशन में पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व पर आराधना और धार्मिक कार्यक्रमों को पूरा किया गया। श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट प्रतिनिधि अजय लूनिया ने बताया कि 8 दिवसीय पर्व के समापन पर 8 सितंबर को पार्श्वनाथ भवन से दादाबाड़ी तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान पर्यूषण पर्व में उपवास की तपस्या करने वाले तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला गया। जुलूस का दादाबाड़ी में समापन कर तपस्वियों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के प्रतिनिधि अभय सेठिया, अजय लूनिया, कपूरचंद कोठारी, ज्ञानचंद कांकरिया, सिद्धकरण कांकरिया, निर्मल बोथरा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।