आगर मालवा में एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण सालरिया में सुसनेर से गायों को भेजे जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को नप सुसनेर ने करीब 100 निराश्रित गोवंशों को कृषि उपज मंडी में एकत्रित कर ट्रकों के जरिए अभ्यारण भेजा गया है। सीएमओ ओपी नागर ने बताया कि अभी तक कुल 275 गोवंशों को अभ्यारण्य भेजा जा चुका है। इस कार्य मे नप के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है। एशिया का प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया में स्थित होने के बावजूद भी क्षेत्र की गायें सड़कों पर भटक रहीं हैं। इसको लेकर पूर्व में हिंदू संगठनों, व्यापारियों ने आंदोलन करते हुए नगर बंद किया था। इसके बाद से ही नगर परिषद ने गायों को अभ्यारण भेजना शुरू किया है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। इस कार्य के चलते ग्रामीण अंचल के नागरिक बड़ी संख्या में गायों को शहर में छोड़ कर जा रहे हैं। इसलिए इन गायों को अभ्यारण भेजना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है।