गरज-चमक के साथ हुई बूंदाबांदी:अब नहीं बारिश के आसार, ठंडी हवाओं ने नगरवासियों को दी राहत

Uncategorized

हर बार की तरह शनिवार को भी आसमान पर बादल छाए ओर बिन बरसे लौट गए। रविवार सुबह से ही इसी तरह का मौसम है। जिसके चलते अब बारिश की रही-सही उम्मीद भी धुमिल हो गई। बता दें कि शहर में इस बार न के बराबर बारिश हुई है। जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इस बार मानसून लेट भी आया और बिन बरसे लौट भी गया। शहर को छोड़ दें तो कई जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली। वहीं यदि शाजापुर शहर की बात की जाए तो यहां केवल दो या तीन बार ही तेज बारिश हुई है जिसने शहरवासियों की वर्ष भर की पेयजल समस्या का तो समाधान कर दिया, लेकिन उसके बाद जो बादल रूठे तो आज तक शहर में बारिश का अभाव बना हुआ है। शनिवार को भी नगर में घना अंधेरा छा गया और लगा कि तेज बारिश होगी, लेकिन केवल बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया और शहरवासी फिर खाली हाथ रह गए। अब हल्की बारिश के आसार मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रविवार देर रात तक बारिश की संभावना है जिसकी भी संभावना कम ही है। इसके बाद शहर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश की संभावना न के बराबर है।