मंडी रोड स्थित कुंदा नदी की रपट से 6 सितंबर की रात में मेनगांव का 17 वर्षीय युवक कृष्ण बाइक सहित नदी में बह गया था। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे उसके साथी गोपाल माहेश्वरी ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। लेकिन श्रीकृष्ण का कोई पता नहीं चल रहा था। यह दोनों खरगोन से अपने गांव मेनगांव जा रहे थे। एसडीईआरएफ की टीम उसी रात से कुंदा नदी के निचले क्षेत्र में टीम के साथ सर्चिंग कर रही थी। टीम को रविवार की सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर युवक का शव मिला। युवक को ढूंढने के लिए लगभग 38 घंटे सर्चिंग चली। भाड़ली क्षेत्र से लगे मंडी रोड के पास नदी में युवक का शव मिला। मेनगांव थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि बहे हुए युवा किट्टू उर्फ श्रीकृष्ण का शव नदी क्षेत्र से मिला। जिला और पुलिस प्रशासन के साथ होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम नदी क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। कलेक्टर एसपी रेस्क्यू ऑपरेशन देखने पहुंचे थे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मराज मीणा, एसडीएम भास्कर गाचले लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। एसपी कलेक्टर ने निर्देश दिया था कि जब तक युवक मिल न जाए सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखे। साथ ही बारिश में नदी नालों के पुल-पुलिया और रपटों पर पानी होने पर उसे पार करने में जान जोखिम में न डालने का आग्रह किया।