करणी सेना का प्रदर्शन:धरना देकर की नारेबाजी, जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

Uncategorized

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के छतरी चौराहे पर रविवार को राजपूत समाज और करणी सेना के द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बरायठा गांव में शिवनाथ सिंह राजपूत की जमीन पर कब्जा कर उनके बेटे और भतीजे पर धारदार हथियार और राड से जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। धरना दोपहर 12 बजे शुरू हुआ था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो से बात करने के लिए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की। जिसके बाद उन्होंने टीआई को ज्ञापन दिया। टीआई ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जिसके बाद दोपहर 1 बजे धरना खत्म हुआ । नरसिंहगढ के समीप स्थित बरायठा गांव में रहने वाले शिवनाथ राजपूत ने बताया कि गांव में उनकी निजी जमीन है। जिसकी रजिस्ट्री एवं नामांतरण भी है। जिसका सीमांकन और तरमीम किये जाने के लिए नरसिंहगढ तहसीलदार के यहां उनका आवेदन लंबित है। शिवनाथ सिंह का आरोप है कि बीते 3 दिन पहले नरसिंहगढ का विकास भार्गव, विशाल भार्गव के द्वारा कुछ लोगो को भेजकर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मेरी जमीन पर लगी तार फेंसिंग को भी तोड़ने की कोशिश की। जब मौके पर मौजूद मेरे बेटे परमजीत सिंह और मेरे भतीजे वीरेंद्र सिंह ने इन्हें रोकना चाहा तो जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से जान लेवा हमला कर दिया। जिसके बाद घायल होने पर उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई और फिर घटना के बाद परिवार से साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। हालांकि, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। आज शिवनाथ सिंह के पक्ष में राजपूत समाज और करनी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। TI शिवराज सिंह ने कहा कि हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। जिसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।