एलएनसीटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले संपन्न:बालिका वर्ग में सेंट थॉमस और बालक वर्ग में शारदा विद्या मंदिर बने चैंपियन

Uncategorized

शनिवार को भोपाल में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, रायसेन कैंपस में आयोजित एलएनसीटी बास्केटबॉल स्कूल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। बालक वर्ग के फाइनल में शारदा विद्या मंदिर ने सेंट जोसेफ कोएड को 39-28 से हराकर खिताब जीता। तीसरा स्थान आइकोनिक ने महात्मा गांधी सी एम राइस को 43-37 से हराकर प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सेंट थॉमस ने मोंटफोर्ट को 20-12 से हराकर खिताब जीता, जबकि तीसरा स्थान सेंट जोसेफ ने एसवीएम को 30-26 से हराकर प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम चौकसे, कुलाधिपति एलएनसीटी जेएनसीटी प्रोफेशनल विश्वविद्यालय भोपाल ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड शारदा विद्या मंदिर के सूर्यांश को, बेस्ट शूटर का अवार्ड शारदा विद्या मंदिर के सिद्धार्थ को दिया गया। स्पेशल अवार्ड विनीत कुशवाहा (महात्मा गांधी सी एम राइस), अक्षय (सेंट जोसेफ), शिशांत वर्मा (आइकोनिक स्कूल), और युगल (सेंट जोसेफ) को दिया गया। बालिका वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सेंट थॉमस की वैशाली यादव को, बेस्ट शूटर का पुरस्कार मोंटफोर्ट की शुभांगी दीक्षित को और विशेष पुरस्कार सेंट पाल की शीतल, एसवीएम की निकिता, सेंट थॉमस की श्रेया और महक, और सेंट जोसेफ की मोनिका को दिया गया। इस अवसर पर अरविंद प्रकाश गुप्ता (सेंट थॉमस स्कूल), नीतीश जोध (सेंट जोसेफ कोएड), आशीष यादव (शारदा विद्या मंदिर), केदार (आइकोनिक स्कूल), अंकित कुशवाहा (महात्मा गांधी सी एम राइस), और कैलाश कतरवारा (मोहन फोर्ड स्कूल) को सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी तन्वंत सिंह ने किया।