इंदौर के महालक्ष्मी नगर एमआर-4 में गणेशोत्सव:गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारे गूंजे, बच्चों के लिए होगी कई प्रतियोगिताएं

Uncategorized

महालक्ष्मी नगर एमआर-4 में शनिवार को पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से गूंज उठा। पूजा पंडालों में होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा वातावरण गणेश भक्ति से सराबोर हो उठा। डॉ. संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान पंडाल में विराजमान भगवान श्री गणेश की प्रतिदिन सुबह और शाम आरती के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। प्रकृति की रक्षा का संदेश भी पंडाल से दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया क्षेत्र के वरिष्ठजन, युवाओं, बच्चो के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी शामिल हुईं। सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए निकली यात्रा में गुलाल और पुष्पों की वर्षा कर भगवान की अगवानी की गई। बैंड बाजे, ढोल ताशे के साथ हवा में उड़ते केसरिया गुलाल के बीच भक्तों ने नाचते-गाते धूम धाम से भगवान गणेश की रथ यात्रा निकाली। इस अवसर पर संजय कटारिया, बबलू ठाकुर के साथ ही रहवासी संघ के यात्रा संयोजक राहुल बना, दीपक साहूकार, बीएस राजपूत, दरबार सिंह, देव पंचोली, आयोजन समिति के पदाधिकारी राजेश पंचोली, योग गुरु रमेश पाटिल ,अनिल भाटिया, राजेंद्र श्रीमाली, सूरज शर्मा, सुनील फौजदार, चेतन व्यास, रितेश व्यास, हेमंत जैन, पंकज रिमझा, राहुल शुक्ला, आशुतोष शर्मा, लक्ष्य राज सिंह, उमेश, ए.के. सिंह, मनीष चौरसिया, मनीष दवे, कैलाश मकवाना, आरव जैन मौजूद थे।