सोशल मीडिया पर एक रील वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवती फिल्मी गाने पर जिला अस्पताल के अंदर डांस करती हुई नजर आई। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया गया है। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सिविल सर्जन ने चेतावनी जारी की है। किसी भी व्यक्ति को इस तरह की हरकत करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार की सुबह 11 बजे एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अस्पताल के अंदर एक युवती फिल्मी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है, हालांकि यह वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। मामले की जानकारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करने की बात की है। इस वीडियो की जांच-पड़ताल की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ.जीएल अहिरवार ने बताया की रील वीडियो को जांच में लिया गया है, अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है। इसलिए यहां इस तरह की हरकतो पर प्रतिबंध है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि कई बार जिला अस्पताल में झाड़-फूंक जैसी जानकारी भी उन्हें मिली है, जो अस्पताल में मान्य नहीं हैं। उन्होंने लापरवाह लोगों से अपील की है कि वे जिला अस्पताल में इस तरह के कृत्य न करें।