हरितालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाओं ने किया गौर विसर्जन:24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने की आदिशक्ति की पूजा

Uncategorized

बालाघाट में शनिवार को हरितालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाओं ने गौर विसर्जन किया। पति की दीर्घायु और सुयोग्य वर की कामना के लिए सुहागन महिलाओं और युवतियों ने हरितालिका तीज पर निर्जला व्रत रखा था। आज सरोवर में सुबह गौर विसर्जन का सिललिसा प्रारंभ हो गया, जिसके बाद महिलाओं और युवतियों ने निर्जला व्रत का पारण किया। रेत से शिवलिंग बनाकर किया गौरपूजन निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने रेत से भगवान का शिवलिंग बनाकर विधि विधान से गौरपूजन किया। इससे पहले बीते दिन महिलाओं और युवतियों ने भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजन किया। शिवक्ति को पूजन सामग्री चढ़ाकर, फल और व्यंजनों का भोग लगाया। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरितालिका तीज का निर्जला व्रत, भगवान शिव और माता पार्वती के अखंड जुड़ाव के प्रतिक का पर्व है। मान्यता है कि हरितालिका तीज का व्रत करने से अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।