वेलंकन्नी माता की नौरोजी प्रार्थना आठवें दिन सम्पन्न:जीवन की कठिनाइयों का सामना धैर्य और साहस के साथ करना चाहिए- फादर डॉ. जॉन

Uncategorized

शुक्रवार को कैथोलिक ईसाई समुदाय की वेलंकन्नी माता की नौरोजी प्रार्थना ने आठवें दिन मैं प्रवेश किया। इस अवसर पर नोवेना प्रार्थना सेक्रेड हार्ट चर्च में विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस अवसर पर बीएसएसएस कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ. जॉन पी जे ने प्रार्थना का नेतृत्व किया। फादर डॉ. जॉन ने माता मरियम के दुख और बलिदानों पर उपदेश देते हुए उनके जीवन की उन कठिनाइयों और बलिदानों पर प्रकाश डाला, जो उन्होंने अपने बेटे यीशु के जीवन और मृत्यु के दौरान सहे। उन्होंने बताया कि माता मरियम का दुख हमें सिखाता है कि कठिनाइयों का सामना धैर्य और साहस के साथ करना चाहिए। नौरोजी प्रार्थना के दौरान भक्तों ने माता मरियम के सामने अपनी अर्जियों को रखते हुए एकता, भाईचारे व सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। प्रार्थना के संपन्न होने पर गिरजाघर से बाहर निकलते श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। चर्च के फादर अंटोनी सामी ने इस प्रार्थना में नियमित रूप से भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सराहना की और सभी को नौरोजी प्रार्थना को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।