भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में घूरने की बात को लेकर चार नाबालिगों ने युवक को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने गला और पर कुल तीन वार किए हैं। विवाद घूरने की बात को लेकर हुआ था। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मजदूरी करने वाला राज यादव अरविंद विहार कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार को उसका भांजा गणेश उर्फ गजेंद्र यादव काम करने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में शर्मा कॉम्पलेक्स के पास रास्ते में खड़े दो नाबालिग लड़के उसे घूर रहे थे। जब गणेश ने घूरने का कारण पूछा तो विवाद करने लगे और मारपीट कर चाकू से हमला कर फरार हो गए। हमले की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार की सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। टीआई का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। चश्मदीद बोला मेरे सामने चार युवकों ने मारा है घटना के चश्मदीद राज यादव ने बताया कि मैं और भांजा गणेश मजदूरी करते हैं। दोनों किराना दुकान पर गए थे। वहां मैं सामान खरीद रहा था, गणेश पास में ही पटिये पर बैठ गया। इसी बीच चार युवक आए, उन्होंने भांजे को घूरना शुरू कर दिया। भांजे ने घूरने का कारण पूछा तो आरोपियों ने गालियां देना शुरू कर दिया। भांजे ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर छुरी से तीन वार किए, एक वार गले में जबकि एक हाथ तथा तीसरा वार हाथ की एक उंगली में लगा। सब कुछ बेहद तेजी में हुआ, मैं कुछ कर पाता इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। गणेश मूलरूप से नुनखान गांव थाना सहारनपुर जिला डिंडोरी के रहने वाला था। अधिकारी बोले आरोपी हिरासत में लिए गए एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि अचान हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने हमला किया था। चार नाबालिग संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तब हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।